Skip to Content

श्री विद्यापीठ इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ हुआ उद्घाटन विधायक अरुण शंकर प्रसाद

3 February 2025 by
श्री विद्यापीठ इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ हुआ उद्घाटन विधायक अरुण शंकर प्रसाद
YHT Store, yuva hind trust
| No comments yet

श्री विद्यापीठ इंटरनेशनल स्कूल 


 हरलाखी  प्रखंड अंतर्गत कलना से कठहरवा जाने वाली सड़क किनारे रविवार को श्री विद्यापीठ इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ हुआ उद्घाटन विधायक अरुण शंकर प्रसाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार तिवारी गायत्री हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर सुनील कुमार जिला परिषद सदस्य सीमा यादव भोगेंद्र ठाकुर व विजय मार्शल ने संयुक्त रूप से किया अवसर पर सभी अतिथियों को पाग व पौधा भेंट कर स्वागत

video

helo

हरलाखी  प्रखंड अंतर्गत कलना से कठहरवा जाने वाली सड़क किनारे रविवार को श्री विद्यापीठ इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ हुआ उद्घाटन विधायक अरुण शंकर प्रसाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार तिवारी गायत्री हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर सुनील कुमार जिला परिषद सदस्य सीमा यादव भोगेंद्र ठाकुर व विजय मार्शल ने संयुक्त रूप से किया अवसर पर सभी अतिथियों को पाग व पौधा भेंट कर स्वागत किया विधायक ने कहा कि दो प्रखंडों के सीमा पर यह स्कूल खुलने से निश्चित रूप से छात्रों के लिए बढ़िया अवसर मिला है कलना जैसे पवित्र धरती पर ऐसे स्कूल की जरूरत थी जहां से बच्चे पढ़े-लिखे कर आगे बढ़े और जिला के साथ-साथ अपने अभिभावक व देश के नाम रोशन करें मुखिया रमेश मिश्रा ने कहा कि यह स्कूल मेरे लिए एक मंदिर समान है कहा कि हमारा उद्देश्य कम से कम फीस में बच्चों को सर्वोत्तम ज्ञान प्रदान करना है मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल दिव्या हितेश कुमार मिश्रा एनपी चौधरी मुखिया यदुवीर शाह मदन पासवान सहित दर्जनों गणमान्य लोग अलावे सैकड़ो छात्र व अभिभावक का मौजूद थे

श्री विद्यापीठ इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ हुआ उद्घाटन विधायक अरुण शंकर प्रसाद
YHT Store, yuva hind trust 3 February 2025
Share this post
Archive
Sign in to leave a comment