बासोपट्टी में बाइक सवार गिरफ्तार बाइक पर ले जा रहा था प्रतिबंधित शराब गुटका एवं सिगरेट
बासोपट्टी थाना क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई के तहत, प्रतिबंधित गुटका, सिगरेट और देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई जयनगर के जानकी नगर कैंप के एसएसबी जवानों द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपी, दीपक कुमार शर्मा, मझौरा के निवासी हैं। इस ऑपरेशन के दौरान 45 बोतल शराब, 400 सिगरेट और 2400 गुटका बरामद किया गया। यह कार्रवाई एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट विवेक ओझा के निर्देशानुसार संपन्न हुई।
बासोपट्टी में बाइक सवार गिरफ्तार बाइक ,प्रतिबंधित शराब गुटका एवं सिगरेट
Our latest content
Check out what's new in our company !
Your Dynamic Snippet will be displayed here... This message is displayed because you did not provide both a filter and a template to use.