Skip to Content

मधुबनी जिले के बासोपट्टी में प्रशासनिक दल की मौजूदगी में शराब विनष्टिकरण संपन्न"

"प्रशासन की सख्ती जारी, भारी मात्रा में जब्त शराब नष्ट"
17 March 2025 by
मधुबनी जिले के बासोपट्टी में प्रशासनिक दल की मौजूदगी में शराब विनष्टिकरण संपन्न"
YHT24X7NEWS, PAWAN MAHATO
| No comments yet

मधुबनी जिले के बासोपट्टी में प्रशासनिक दल की मौजूदगी में शराब विनष्टिकरण संपन्न

मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड अंतर्गत शराब विनष्टिकरण अभियान चलाया गया, जिसमें भारी मात्रा में जब्त अवैध शराब को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में नष्ट किया गया। इस अभियान में नेपाली देसी शराब 439.500 लीटर और विदेशी शराब 23.10 लीटर को नष्ट किया गया।

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) अजीत कुमार, थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार, और मलखाना प्रभारी मधु सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद रहे।

यह शराब जब्ती अभियान बिहार सरकार की शराबबंदी नीति के तहत किया गया था। प्रशासन का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि समाज में नशा मुक्त वातावरण बनाया जा सके।

प्रशासन की सख्त निगरानी

शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे अवैध शराब तस्करी और बिक्री पर कड़ी निगरानी रखें।

जनता से सहयोग की अपील

प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब की बिक्री या तस्करी हो रही हो, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

(रिपोर्ट: बासोपट्टी, मधुबनी)

मधुबनी जिले के बासोपट्टी में प्रशासनिक दल की मौजूदगी में शराब विनष्टिकरण संपन्न"
YHT24X7NEWS, PAWAN MAHATO 17 March 2025
Share this post
Tags
Archive
Sign in to leave a comment