Skip to Content

महापर्व होली पर रंगों में सराबोर हुआ उल्लास, गणमान्य व्यक्तियों संग खेली गई होली

रंगों और उल्लास के महापर्व *होली* के शुभ अवसर पर, नए और पुराने मित्रों के साथ रंगों का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस पावन अवसर पर *एमएनएल न्यूज के चीफ एंड एडिटर श्री अचेंद्र सिसोदिया* और *शिक्षक दीपक सिसोदिया जी* संग रंगोत्सव मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
14 March 2025 by
महापर्व होली पर रंगों में सराबोर हुआ उल्लास, गणमान्य व्यक्तियों संग खेली गई होली
YHT Store, yuva hind trust
| No comments yet

*मैनापट्टी, [14।03।2025]* – रंगों और उल्लास के महापर्व *होली* के शुभ अवसर पर, नए और पुराने मित्रों के साथ रंगों का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस पावन अवसर पर *एमएनएल न्यूज के चीफ एंड एडिटर श्री अचेंद्र सिसोदिया* और *शिक्षक दीपक सिसोदिया जी* संग रंगोत्सव मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 


इसके साथ ही, *युवा हिंद ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हेमंत कुमार सिंह, **मिथिला टाइमलाइन के पत्रकार अभय सिंह, एवं **कोलकाता राय सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री ललन राय जी* के साथ होली खेलने और उनके यहां अतिथि सत्कार एवं भोजन का सुअवसर प्राप्त हुआ। 


होली की रंगत यहीं नहीं रुकी, बल्कि घर लौटने के बाद भी यह उल्लास बरकरार रहा। इस दौरान *युवा हिंद ट्रस्ट के सचिव श्री संजीव मेहता* एवं *कोषाध्यक्ष श्री नरेश ठाकुर जी* के साथ भी रंगों का यह पर्व पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया गया। 


यह दिन न सिर्फ रंगों में सराबोर था, बल्कि मेल-जोल, आपसी भाईचारे और प्रेम की भावना को भी सुदृढ़ करने वाला साबित हुआ। *होली के इस पावन अवसर पर सभी को प्रेम, सौहार्द और खुशहाली का संदेश दिया गया।

महापर्व होली पर रंगों में सराबोर हुआ उल्लास, गणमान्य व्यक्तियों संग खेली गई होली
YHT Store, yuva hind trust 14 March 2025
Share this post
Archive
Sign in to leave a comment