123 लीटर नेपाली शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, 6 मोटरसाइकिलें जब्त
बासोपट्टी (मधुबनी):
बासोपट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनमोहन गांव में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शराब तस्करी के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार को छापेमारी करते हुए 123 लीटर नेपाली देशी और विदेशी शराब, 6 मोटरसाइकिलों समेत एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के धनुषा जिले के हंसपुर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 6 निवासी सुभाष कुमार यादव (पिता: योगेंद्र यादव) के रूप में हुई है।
पुलिस को यह सफलता उस वक्त मिली जब डायल 112 पर तैनात एसआई हीरा पंडित को सूचना मिली कि नेपाल से भारी मात्रा में शराब मनमोहन गांव लाई जा रही है। सूचना मिलते ही बासोपट्टी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने एक टीम गठित कर गांव की चारों ओर से घेराबंदी करवा दी।
जैसे ही पुलिस टीम गांव में पहुंची, शराब से लदी 6 मोटरसाइकिलों पर सवार पांच तस्कर फरार हो गए। लेकिन एक तस्कर को पुलिस बल ने खदेड़ कर मौके पर ही दबोच लिया। बरामद शराब में 72 लीटर नेपाली अंग्रेजी और 51 लीटर नेपाली देशी शराब शामिल है।
इस छापेमारी में एसआई मधु कुमार सिंह, तरुण कुमार वर्मा, असरफ अली और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि फरार तस्करों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
पुलिस ने साफ कर दिया है कि शराब तस्करी और अवैध कारोबार पर पूरी सख्ती बरती जाएगी।