बासोपट्टी (मधुबनी): बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के चानन, कौआह, घोड़बंकी, फेंट, वीरपुर, सिराही सहित अन्य इलाकों में ईद का पर्व हर्षोल्लास और आपसी सौहार्द के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा कर देश और समाज में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी।
सुबह से ही ईदगाहों और मस्जिदों में चहल-पहल देखी गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। बच्चे और बड़े सभी नए कपड़े पहनकर इस पावन पर्व में उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
प्रशासन की कड़ी चौकसी:
शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की थी। बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, गौरव कुमार, तरुण सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मी लगातार गश्त पर रहे। प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) अजित कुमार और अंचल अधिकारी (CO) पूजा कुमारी ने संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया और शांति बनाए रखने की अपील की।
सौहार्द का संदेश:
ईद के इस खास मौके पर विभिन्न समुदायों के लोगों ने भी आपसी भाईचारे का संदेश दिया। स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे और सभी ने मिलजुल कर त्योहार की खुशियां साझा कीं।
Our latest content
Check out what's new in our company !