बधाई मांगने गई किन्नर पर अकबर ने कर दिया हमला
समस्तीपुर ज़िलें के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बी एलोथ मे शुक्रवार को किन्नड़ो ने एक घर मे बधाई मांगने गई थी कि इसी बीच पहले से घात लगाए दबंगो ने लाठी डंडे एवं लोहे के रॉड से जानलेवा हमला कर दिया जिसमे आधा दर्जन से अधिक किन्नड़ गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गये,

#समस्तीपुर #मुसरीघरारी की है घटना
जिसमे चाँदनी किन्नड़ गंभीर रूप से ज़ख़्मी है, शहर के एक निजी अस्पताल मे जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है, वहीं रूपा गुरु, सानिया, रूबी, शारदा, नैना, खुशी, एवं सुहानी भी एक अलग निजी अस्पताल मे भर्ती है,
Our latest content
Check out what's new in our company !
इसी मामले को लेकर शनिवार को किन्नड़ो ने एक लिखित आवेदन मुसरीघारारी थाना मे आवेदन दिया है जिसमे बताया गया है बी एलोथ निवासी राजा एवं अकबर पिछले कई महीने से इन लोगो से रंगदारी कि मांग कर रहा था
नहीं देने पर जान से मारने कि धमकी दिया था, वहीं थानाध्यक्ष फैजूल अंसारी ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन दिया गया पुलिस मामले कि जाँच पड़ताल कर आगे कि कार्रवाई करेगी!