जयनगर (मधुबनी), 18 मई 2025:
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 48वीं वाहिनी के गंगोर सीमा चौकी के जवानों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को शराब तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस कार्रवाई में एक तस्कर को ऑटो रिक्शा तथा 380 बोतल अवैध नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई सीमा स्तम्भ संख्या 291/04 से लगभग दो किलोमीटर भीतर भारतीय सीमा क्षेत्र में की गई। गुप्त सूचना के आधार पर जवानों द्वारा लगाए गए मोबाइल चेक पोस्ट के दौरान एक ऑटो रिक्शा को रोका गया। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें दिलवाले सौफी ब्रांड की 300ml की कुल 380 बोतलें बरामद की गईं, जो कि नेपाली निर्मित शराब थी। बरामद की गई शराब की कुल मात्रा लगभग 114 लीटर बताई जा रही है।
गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के एग्रोपट्टी गाँव निवासी महेश महतो (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि वह शराब की यह खेप नेपाल से भारत में खपाने की फिराक में था।
SSB ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर, जब्त ऑटो और शराब के साथ उसे सहारघाट थाना को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कार्रवाई अवैध तस्करी पर नकेल कसने के लिए SSB की मुस्तैदी का प्रमाण है।
गौरतलब है कि भारत-नेपाल सीमा पर शराब तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं, लेकिन SSB के सक्रिय गश्ती और निगरानी के चलते ऐसे प्रयास बार-बार विफल हो रहे हैं।
Our latest content
Check out what's new in our company !
Our latest content
Check out what's new in our company !
Our latest content
Check out what's new in our company !