मिथिला के लाल संजय झा बने नाइजीरिया के 'चीफ'
Honorary Award: मिथिला के समाजसेवी संजय झा को विशेष सम्मान से नवाजा गया है. वह स्थानीय पिछड़े समुदाय के जरूरतमंदों की हमेशा मदद करते हैं. उन्हें यह सम्मान उनके इन्हीं विशेष काम और उपलब्धि को देखते हुए मिला है. किंग ने उन्हें 'एआईयेटोरो एडुरास मुपिन ओटा के प्रमुख अमुलुदुन' के रूप में चीफ का प्रतिष्ठित खिताब प्रदान किया गया है.

मिथिला के लाल संजय झा
Start writing here...