कुशेश्वरस्थान प्रखंड कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर पर रिश्वतखोरी का आरोप
कुशेश्वरस्थान: प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित डाटा एंट्री ऑपरेटर लालू ठाकुर पर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, ऑपरेटर द्वारा प्रमाण पत्र जारी करने के बदले ₹500 से ₹1000 तक की मांग की जाती थी।
इस मामले की सच्चाई जांचने के लिए समाजसेवी सुशील कुमार यादव अपनी पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन लेकर संबंधित ऑपरेटर के पास पहुंचे। उनके साथ आरटीआई एक्टिविस्ट भी मौजूद थे, जिन्होंने इस पूरे प्रकरण की तहकीकात की। जांच के दौरान ऑपरेटर लालू ठाकुर ने खुलेआम ₹500 की मांग की और प्रमाण पत्र 5 से 15 दिनों में बनाने की बात कही। जब समाजसेवी और आरटीआई कार्यकर्ता ने उनसे प्रश्न किया कि क्या वह उनसे भी रिश्वत लेंगे, तो उन्होंने ₹300 लेने की सहमति जताई।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो प्रमाण भी मौजूद है, जिसे संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कुशेश्वरस्थान ललन कुमार चौधरी को लिखित शिकायत भी दी गई है।
मांग उठी प्रशासनिक कार्रवाई की
स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से अपील की है कि उक्त कर्मी पर उचित प्रशासनिक एवं विभागीय कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में आमजन को ऐसे भ्रष्टाचार से राहत मिल सके और सरकारी व्यवस्था में जनता का विश्वास बना रहे।