आज 19/01/2025 सिसोदिया राजपूत यूथ एसोसिएशन मधुबनी के द्वारा, महाराणा प्रताप जी के 428 वीं पुण्य तिथि पर जरूरत मंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया, एवं महाराणा प्रताप छात्रावास निर्माण कार्य का भी शुभारंभ मधुबनी नगर निगम के प्रथम मेयर श्री अरुण राय के हाथो किया गया,आज इस खुशी के पल को अपने आप को समस्त क्षत्रिय बंधुओं गौरवांवित महसूस करते होंगे, SRYA के कमिटी ने निर्णय लिया है कि महाराणा प्रताप छात्रावास का प्रथम मंजिल की ढलाई 9-मई-2025, महाराणा प्रताप जी के जन्मदिन के दिन किया जाएगा, सभी कार्यकर्ताओं में एक अलग ही जोश और जुनून देखने को मिला, मेयर साहब ने कहा समय से पहले ढलाई भी होगा, छात्रः एवं छात्राएं भी रहेंगे, छात्रावास भी बनेगा, आप सब अपना काम करते रहे लास्ट में हम अपना जलवा दिखा देंगे, सभी अभिभावको ने अपने-अपने बातों को रखा और धन संग्रह पर जोर देनों कहा,इस आयोजन को सफल बनाने के लिये बहुत दूर-दूर स्वजातीय बंधु आए हुए थे, इस कार्यक्रम में उपस्थित: मधुबनी नगर निगम के मेयर श्री अरुण राय, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री निरस राय, सिसोदिया राजपूत यूथ एसोसिएशन के संरक्षक श्री विश्वनाथ राय (अधिवक्ता), कोलकाता राजपूत समाज के अध्यक्ष श्री ललन राय, समाजसेवी प्रशांत राय,धनंजय सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, कामेश्वर राय, बैजनाथ राय बैजू, रामनारायण राय,पूर्व प्रधानाध्यापक श्री नथुनी प्रसाद राय, गंगा राय, वकील साहब, दिनेश जी, गुड्डू जी, रंजीत जी, राजा जी,MNL न्यूज का चीफ एडिटर अचेन्द्र जी, रोहित जी,साधु जी,युवा हिंद ट्रस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत कुमार सिंह जी,बिनोद राय,सूर्य नारायण राय, दीपक जी,धीरज जी, राहुल जी, कैलाश जी, अरविंद जी, इत्यादि उपस्थित थे l,
Our latest content
Check out what's new in our company !