आदर्श_कोचिंग_सेंटर #खाजेडीह धूम धाम से मनाया बसंत पंचमी सुनिए क्या बोले रंजित सर #पूजा के लिए
आदर्श शिक्षण संस्थान खाजेडीह में मनाया गया बड़ी ही धूमधाम से बसंत पंचमी बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कोचिंग संचालक श्री रंजीत कुमार जी के द्वारा यह घोषणा भी किया गया कि हमारे पास जो भी छात्र-छात्रा जिनके माता-पिता नहीं है उनका शिक्षा में फ्री में दूंगा साथ ही उनका कॉपी पेन भी मैं अपने तरफ से उनको दूंगा पढ़ने के लिए सरस्वती पूजा का शुभ अवसर पर श्री रंजीत कुमार जी ने कहा कि मैं अपने ग्राम वासियों से अपने समाज के सभी व्यक्तियों से आग्रह करूंगा कि सरस्वती पूजा को शांतिपूर्वक और अश्लीलता ना फ्लेट हुए भोजपुरी गंदी गाने को नहीं बजा करके भक्ति भाव वाला गीत बजना चाहिए और शोभा यात्रा के दौरान बहुत ही सावधानी से मूर्ति विसर्जन करनी चाहिए