Skip to Content

मुजफ्फरपुर में एक युवक और युवती की स्टंटबाजी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

#चलती_ट्रेन #पिस्टल_के_साथ #चलती_वाइक_स्टण्ड #पुलिस_लिया_संज्ञान होगी करवाही का भरोसा.

युवती को बैठाकर तो कभी चलती ट्रेन में तो कभी पिस्टल के साथ रिल्स.


 मुजफ्फरपुर में एक युवक और युवती की स्टंटबाजी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।कभी बाइक की टंकी पर युवती को बैठाकर तो कभी चलती ट्रेन में तो कभी पिस्टल के साथ रिल्स.हालांकि इस विडियो की सत्यता मुजफ्फरपुर नाउ नहीं करता हैं.सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए युवा सारी हदें पार कर रहे हैं। उन्हें न अपनी जान की फिक्र है और न दूसरे की। पुलिस द्वारा लगातार हो रहे ऐक्शन के बावजूद स्टंटबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही नया मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है। जहां एक युवक, युवती को बाइक पर टंकी पर बैठाकर खतरनाक स्टंट कर रहा है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी वीडियो पर संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मुजफ्फरपुर में वायरल हो रहा यह वीडियो पताही हवाई अड्डा के रनवे  का बताया जा रहा है। एक युवक पहले युवती को गोद में उठाकर अपने साथी से वीडियो बनवाता है। फिर उसे लेकर बाइक के आगे बैठाता है। फिर स्टंटबाजी करते हुए रील बनवाता है। इस खतरनाक स्टंट का वीडियो के साथ ही चलती ट्रेन में भी दोनों रिल्स बना रहे हैं साथ ही युवती का पिस्टल के साथ भी विडियो वायरल हो रहा है।अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन वीडियो को पोस्ट कर लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उधर, पुलिस ने भी वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

पूरे मामले को लेकर सिटी एसपी विस्वजीत दयाल ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपनी जान को जोखिम में डाल कर इस तरह कि हरकत न करे. एक तो गलत तरीके से बगैर नंबर प्लेट की बाइक चलाना, खतरनाक ड्राइविंग, बगैर हेलमेट के गाड़ी चलाना और नियम तोड़ने के इस कृत्य को प्रचारित करने के लिए वीडियो वायरल करने को लेकर चालान कटेगा। इसके अलावा चालक लाइसेंस और गाड़ी के कागजात की भी जांच की जाएगी।

Learn more

मुजफ्फरपुर में एक युवक और युवती की स्टंटबाजी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
YHT Store, yuva hind trust 24 January 2025
Share this post
Tags
Archive
Sign in to leave a comment
निवासी संतोष मिश्रा जी का निजाम चौक पुल के समीप बाइक एक्सीडेंट