कल देर रात्रि वीरपुर नगर पंचायत वार्ड नो : 2 निवासी संतोष मिश्रा जी का निजाम चौक पुल के समीप बाइक एक्सीडेंट होने का सूचना मिलने पर कल रात्रि 6:00 बजे के करीब सचिन सिंह राठौर और युवा साथियों सबके साथ निजाम चौक पहुंच के
कर उनको वहां से लाकर वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भर्ती करवाया गया साथ ही डॉक्टर प्रीतम सर से मुलाकात कर उनकी स्वास्थ्य के प्रति जानकारी प्राप्त की डॉक्टर प्रीतम सर का कहना था कि उनकी की जांघ हड्डी टूट गई है इनको गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया साथी उनके परिवार सबसे मुलाकात कर उनके हर संभव मदद करने का आश्वासन दिए साथी इस घटना की जानकारी वीरपुर पुलिस को भी दी और रात्रि एसपी सर शेशव यादव जी को कॉल के माध्यम से दी साथ ही प्रशासन से सचिन सिंह राठौर ने मांग की है जिसने इनको धक्का मारा है उनसे पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलवाया जाए !!!