Skip to Content

फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल

फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल

स्थानीय बासोपट्टी औऱ उमगाँव के तेजस इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस के ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्र-छात्रों के लिए सिनेमा हॉल के निकट पंडा होटल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। ग्यारहवीं बारहवीं के छात्र-छात्रों की ओर से आयोजित इस पार्टी ने सबने मिलकर धमाल मचाया। कार्यक्रम का उद्घाटन कोचिंग के नीतीश सर,रौशन सर,दीपक सर,प्रियंका कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल

वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ ग्यारवीं की छात्राओं मनीषा कुमारी,अनु कुमारी, लक्षमी कुमारी, काजल कुमारी, राधा कुमारी,छात्र गुड्डू कुमार, राजा कुमार, विवेक कुमार, सुमित कुमार अंकित कुमार, राहुल कुमार, प्रकाश कुमार,अरफ़त नदीम एवं  के द्वारा स्वागत गीत से किया गया। छात्र ने हिप-हॉप डांस की शानदार प्रस्तुति से माहौल को खुशनुमा बना दिया।

VIDEOS 

फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल  तेजस इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस  बासोपट्टी औऱ उमगाँव


इसके बाद शालनी झा एवं निशा कुमारी ने खूबसूरत लोक नृत्य को पेश किया। ग्यारवीं एवं बारहवी के छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवाें को जूनियर साथियों के साथ साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी।

Our latest content

Check out what's new in our company !

Your Dynamic Snippet will be displayed here... This message is displayed because you did not provide both a filter and a template to use.


उन्होंने कोचिंग में बिताए अपने सुनहरे लम्हें को याद करते हुए सबको भावुक कर दिया। फेयरवेल पार्टी में ग्यारवीं एवं बारवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति शाम के चार बजे तक जारी रही। कार्यक्रम में हास्य-व्यंग्य, नृत्य, गीत, एकांकी और सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने वाले कार्यक्रम शामिल रहे। बच्चों ने हर कार्यक्रम को सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया तथा दर्शकों की वाहवाही बटोरी। निदेशक मोहित नीतीश सर ने बच्चों को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि “एक विचार लो और उस विचार को अपने जीवन का सार बना लो- उसी को सोचो और उसी के स्वप्न देखो। उस विचार से अपने मस्तिष्क, पेशियों, कोशिकाओं, शरीर के हरेक भाग को उससे भरने दो और दूसरे अन्य विचारों को अकेला छोड़ दो। यही सफलता का रास्ता है। चेयरमैन नीतीश सर,रौशन सर मैम प्रियंका कुमारी ने ग्यारवीं और बारहवीं छात्र छात्रों को उपहार भेंट किए। कोचिंग के चैयरमैन नीतीश सर,रौशन सर,दीपक सर और मैम प्रियंका कुमारी ने पंडा होटल सिनेमा हॉल के निकट आयोजित विदाई समारोह का सबने लुत्फ उठाया।

फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल
YHT Store, yuva hind trust 30 January 2025
Share this post
Archive
Sign in to leave a comment
Honorary Award: मिथिला के लाल संजय झा बने नाइजीरिया के 'चीफ'.....किंग ने अपने हाथों से की ताजपोशी, पूरे इलाके में खुशी की लहर