वृंदावन से आए कथावाचिका परमपूज्य सुमन किशोरी जी
झिटकोहिया गांव में वृंदावन से आई कथावाचिका परमपूज्य सुमन किशोरी जी के सानिध्य में श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। कथा का शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अजित कुमार, अंचलाधिकारी पूजा कुमारी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। कलश यात्रा में 551 कन्याओं ने भाग लिया और महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर धार्मिक परंपरा का पालन किया। कथावाचिका ने बताया कि श्री मद्भागवत कथा से जीव का कल्याण होता है और यह पापों का नाश करती है। भागवत श्रवण से सभी पाप मिट जाते हैं।