Skip to Content

रोटावेटर ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौ*त, दो जख्मी घटनास्थल पर जुटी भीड़ बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मेहतरपट्टी मुशहरी टोल

रोटावेटर ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौ*त, दो जख्मी घटनास्थल पर जुटी भीड़ बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मेहतरपट्टी मुशहरी टोल

बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मेहतरपट्टी मुशहरी टोल के निकट ट्रैक्टर के रोटावेटर पलटने से चालक युवक  की मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते की थानाध्यक्ष अरविंद कुमार एवं डायल 112 की पुलिस टीम के पदाधिकारी हीरा पंडित के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंची.पुलिस ने काफी मशक्कत से जेसीबी का सहयोग लेकर ट्रैक्टर रोटावेटर से दबे शव को बाहर निकाला.कुछ देर में घटना की खबर फैलते ही परिजन को मिली.कुछ परिजन घटनास्थल पर पहुंच कर शव की पहचान किया.मृतक की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के छतौनी गांव निवासी फिरन मंडल के पुत्र नथुनी मंडल(25 वर्ष) के रूप में किया गया है.घटना गुरुवार करीब साढ़े तीन बजे की है.पुलिस ने मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.मृतक के परिजन ने बताया कि किसी भी तरह चालक के रूप में मजदूरी कर जीवन यापन करते थे.घटनास्थल पर स्थानीय लोगो ने बताया कि चालक ट्रैक्टर लेकर गांव की ओर लौट रहे थे.इसी क्रम में वाहन का नियंत्रण खो जाने के बाद खेत की ओर वाहन लुढ़क गया.जिसके बाद वाहन पलटी मारी.जब ट्रैक्टर सहित रोटावेटर पलटी मारा.उस समय चालक अपने जान बचाने का प्रयास किया परंतु ट्रैक्टर में फंस जाने के कारण बाहर नहीं निकल पाया एवं चालक दम तोड़ दिया.घटना के क्रम करीब एक दस वर्ष का बालक एवं एक युवक भी ट्रैक्टर पलटने से दब गए थे परन्तु आनन फानन में स्थानीय लोगो ने अपनी सूझ बूझ से बच्चे समेत एक युवक को दबे हुए हालात से काफी मशक्कत का बाहर निकाला.फिलहाल दोनो जख्मी खतरे से अब बाहर है.घटना में जख्मी एक बच्चे बुधन मंडल के पुत्र अजीत कुमार (5 वर्ष) से थानाध्यक्ष ने मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.ग्रामीणों ने बताया कि एक युवक भी इस घटना में आंशिक रूप से रूप से जख्मी हुए हैं.जिसे परिजन उपचार कराने के लिए निकल गए.वहीं बच्चे का प्राथमिक उपचार चल रहा है.घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की वाहन पहले पहुंची.इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि चालक का शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.पुलिस ने इस घटना में ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.इधर पुलिस आगे की कारवाई कर रही है.



रोटावेटर ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौ*त, दो जख्मी घटनास्थल पर जुटी भीड़ बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मेहतरपट्टी मुशहरी टोल
रोटावेटर ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौ*त, दो जख्मी घटनास्थल पर जुटी भीड़  बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मेहतरपट्टी मुशहरी टोल
YHT Store, yuva hind trust 24 January 2025
Share this post
Archive
Sign in to leave a comment
मुजफ्फरपुर में एक युवक और युवती की स्टंटबाजी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।