विशौल पंचायत में लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, लोगों की उमड़ी भीड़
विशौल पंचायत में लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, लोगों की उमड़ी भीड़
हरलाखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विशौल पंचायत में डॉ. संजय कुमार सुमन के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन स्थानीय गणमान्य लोगो के द्वारा फीता काटकर किया गया. इसके बाद सभी गणमान्य लाग को मिथिला परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया. निशुल्क चिकित्सा शिविर सह स्वास्थ्य जांच का लाभ सैकड़ों जरूरतमंद लोगों ने उठाया. इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार सुमन ने बताया कि आज सबसे ज्यादा समस्या लोगों में स्वास्थ्य को लेकर है. खासकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को छोटी बड़ी चिकित्सा संबंधी जांच और दवा के लिए काफी दूर जाना पड़ता है. बहुत ऐसे परिवार है जो पैसा के अभाव में अपना जांच तक नही करा पाते हैं. इसलिए जरूरतमंद लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं के मद्देनजर निशुल्क शिविर लगाया गया है. कहा कि बारी- बारी से सभी पंचायतों में शिविर लगाया जाएगा. वहीं शिविर में जांच व दवा के लिए पहुंचे लोगों ने डॉ. श्री सुमन का आभार प्रकट करते हुए साधुबाद दिया है. मौके पर डॉ. आभा कुमारी, डॉ. विपिन कुमार ग्रामीण अशोक कुमार सिंह, अशेश्वर मुखिया, परीक्षण पासवान, महेंद्र पासवान सहित सैकड़ों लोग मौजुद थे.