Skip to Content

पंजाब में मजदूरी कर रहे जिरौल गांव के भोगी राम की संदिग्ध मौत, गांव में मातम

60 वर्षीय भोगी राम रोज़ी-रोटी की तलाश में पंजाब गए थे, अचानक मौत की खबर से परिजनों में कोहराम
29 July 2025 by
पंजाब में मजदूरी कर रहे जिरौल गांव के भोगी राम की संदिग्ध मौत, गांव में मातम
YHT Store, yuva hind trust
| No comments yet

हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के जिरौल गांव निवासी 60 वर्षीय भोगी राम की पंजाब में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह लगभग एक महीने पहले रोज़गार की तलाश में पंजाब गए थे। वहां एक स्थानीय सरदार के खेत में मजदूरी कर रहे थे। सोमवार को अचानक उनकी मौत की खबर गांव पहुंची, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

परिजनों के अनुसार भोगी राम पंजाब में धान रोपने का काम कर रहे थे। सोमवार को काम के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वहीं उनकी मौत हो गई। मंगलवार की शाम उनका शव गांव पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पत्नी और बच्चों की चीत्कार सुनकर गांव का माहौल गमगीन हो गया।

भोगी राम अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और तीन विवाहित बेटियों को छोड़ गए हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर थी, जिस कारण वे पंजाब मजदूरी के लिए गए थे। उनकी असमय मौत ने पूरे परिवार की उम्मीदें तोड़ दी हैं। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और ग्रामीण परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हैं।



पंजाब में मजदूरी कर रहे जिरौल गांव के भोगी राम की संदिग्ध मौत, गांव में मातम
YHT Store, yuva hind trust 29 July 2025
Share this post
Tags
Archive
Sign in to leave a comment